5 से 24 लाख तक की जॉब पढाई की फीस तभी दे जब नौकरी लग जाये

आज कल पढाई तो सभी करते है ताकि वो भविष्य में अपने जीवन को चलाने  के लिए पैसे कमा सके लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो पढाई तो करते है लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता  जिनमे से कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो इनजिनेअरिंग की पढाई कर लेते है इसके बावजूद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पता /

इसी समस्या के समाधान के लिए हमें एक ऐसे प्लेटफार्म का पता चला जहाँ पर आप बिना फीस के पढ़ सकते है आपको फीस जब ही देनी है तब आपकी नौकरी लग जाये अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है तो आपको फीस देने की कोई जरुरत नहीं है तो आईए जानते है कौनसी है वो जगह जहाँ आप नौकरी लगने के बाद फीस दे सकते है /

Masai School क्या है और इसमें क्या पढाया जाता है ?

दोस्तों Masai School एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आपको बहुत सारे कोर्स जैसे = web devloper और android devloper जैसे कोर्स फ्री में कराये जाते है और फीस भी आपको तब देनी होती है जब आपकी नौकरी लग जाये ,  अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है या 15 लाख सलानाह से कम की नौकरी लगती है तो आपको कोई भी फीस नहीं देनी है /

अगर आप मसाई स्कूल में एडमिशन लेते है और रोजाना classes को attend करते है तो Masai School अपने घर खर्च को चलने के लिए आपको 15000  रूपये प्रतिमाह Allowance के रूप में भी देता है /

लेकिन मसाई स्कूल की कुछ शर्ते भी हैं जिन्हें आपके लिए जानना बहुत जरुरी है अगर आप इन  शर्तो के बारें में नहीं जानते है और जल्दबाजी में Masai School में admission ले लेते है तो यह आपके लिए नुक्सान दायक भी हो सकता है तो आखिर क्या है वो शर्ते यह जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े /

Masai School  में Admission लेने के लिए जरूरते क्या क्या है ?

अगर आप Masai School में admission लेना चाहते है तो आपकी कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और आप 12 Pass out होने चाहिए तभी आप मसाई स्कूल में एडमिशन ले सकते है /

इसके आलावा कुछ basic documents जैसे आधा रकार्ड , पैन कार्ड,  कुछ फोटो और आपके हस्ताक्षर की भी जरुरत होती है /

आपको इंग्लिश भाषा समझ में आना भी बहुत जरुरी है क्योंकि Masai school के सभी course English में ही karaye जाते हैं /

Masai School  कौन – कौन सी comapny में जॉब लगवाता है ?

दुनिया भर में सौ से भी अधिक ऐसी company है जिनमे Masai School आपको जॉब ऑफर करता है जिनमे share chat , Paytm, Vyapar, Pagarbook, Airmeet, MPL और  IBM जैसी कम्पनियाँ सामिल है /

Masai School में कौन कौन से कोर्स कराये जाते हैं ?  || Masai School में क्या पढाया जाता है ?

Masai School में computer से related बहुत से कोर्स कराये जाते है / लोगो की सुबिधा के लिए  Masai स्कूल ने इन कोर्सों को दो भागो में बाँट दिया है –

  1. Full Time Courses           2.Part Time Courses

 

1. Full Time Courses 

अगर आप के पास Masai school के कोर्स को करने के लिए पूरा समय है तो आप full Time Courses चुन सकते है / अगर आप Full Time Courses को चुनते है, अगर आप इस कोर्स को चुनते है तो आपकी पड़ी 30 हफ़्तों में ख़त्म हो जाएगी |
 
Batch  timing for full time  courses of Masai School 
full time course सोमवार से लेकर सनिवार तक चलता है जिसमे 6 classes होती है जो की सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलती है /

Masai School के full time courses में निचे दिए गए courses आते है ?

    1. Full-Stack Web Devlopment

    2. Full-Stack Web devlopment

 

1. Full-Stack Web Devlopment course में क्या – क्या सिखाया जाता      है ?

अगर आप घर बैठे full stack web devloper बनना चाहते हैं तो आप Masai School से इस course को कर सकते हैं, इस course में आपको web devloping शुरुआत से लेकर अंत तक सब कुछ सिखाया जायेगा वो भी सिर्फ 30 हफ़्तों के अन्दर अगर आप इस course को करते है तो आप आपनी खुद की website design कर सकते है या आप किसी company के अन्दर भी जॉब आशानी से प्राप्त कर पाएंगे यह course Masai school मे पर 19 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है / यह course 30 हफ्ते का है और इसकी क्लास सोमावर से सनिवार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलती है,  इस course में नीचे लिखी हुयी चीजे सिखाई जाएँगी –
  • Java script   
  • HTML 
  • CSS
  • Node
  • React
  • Express
  • Redux
  • MongoDB
अगर आप इस course के बारे में और ज्यादा  जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है  full stack web devlopment 

2. Full-Stack Android Devlopment course में क्या – क्या सिखाया          जाता  है ?

अगर आप फ्री में सिखाकर एक Android Devloper चाहते है तो आप Masai School में admission लेकर आशानी से सीख सकते है इस course में Android mobiles के लिए App बनाना शुरुआत से लेकर अंत तक सब कुछ सिखाया जायेगा | भारत में आज कल बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियों में Android Devlopers की मांग भी बहुत है अगर आपके पास इसे सिखने के लिए समय है तो आपको यह course जरुर करना चाहिए यह course Masai School पर  19 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है /  यह course 30 हफ्ते का है और इसकी क्लास सोमावर से सनिवार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलती है,  इस course में आपको नीचे दी गयी सभी चीजे सिखाई जाएँगी –
  • JAVA
  • Android
  • Architecture
  • SQL
  • Kotlin
  • Gradle
  • Spring boot
  • DS & Algo     
अगर आप इस course के बारे में और ज्यादा  जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है  full stack android devlopment 
 

2. Part time course on Masai school

दोस्तों अगर आप कही पर जॉब करते हैं या पढ़ने जाते है जिसकी बजह से आप ऊपर दिए गए courses को नहीं कर सकते तो आप Masai School के Part time course को  भी कर सकते है जिसमे आपको पूरे दिन भर classes को attend करने की कोई जरुरत नहीं है / Masai school के part time course की classes सोमवार से गुरुवार शाम 7 बजे से 10 बजे तक चलती है अगर आप इस time पर भी फ्री नहीं होते हो तो आप रात 9 बजे से रात 12 बजे तक batch भी ले सकते है, इसके अलावा आपको इस course की क्लास saturday या sunday किसी भी एक दिन और ज्वाइन करनी होगी जो की दोपहर 11 बजे से दोपर 2 बजे तक चलेंगी /

Part Time course में कौन सा course कराया जायेगा 

Masai School के Part Time course में आपको Web Devlopment Specialisation सिखाया जायेगा यह course 52 हफ्ते का होगा  course 5 अप्रैल 2021 से शुरू होगा  आपको नीचे दी गयी सभी चीजे सिखाई जाएँगी –
  • Java script   
  • HTML 
  • CSS
  • Node
  • React
  • Express
  • Redux
  • MongoDB
अगर आप इस course के बारे में और ज्यादा  जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर सकते है  web devlopment specialisation 
 

जॉब  लगने के बाद कितनी फीस ली जाएगी ? ( Fees & ISA )

अगर आपने Masai School में एडमिशन लेने की सोच ली है तो आपके मन में एक सवाल जरुर आ रहा होगा की अगर हम Masai स्कूल से पढाई करते है और हमारी जॉब लग जाती है तो हमसे फीस के कितने पैसे लिए जायंगे ?
अगर आपकी जॉब 5 लाख सालानाह से कम की लगती है तो ISA ( Income Shareing Agreement ) के तहत आपको एक भी पैसा नहीं देना है / लेकिन यदि आपकी जॉब 5 लाख सालानाह से अधिक की लगती है तो आपको 3 साल तक अपनी Income का 15 %  Masai School को देना होगा /
 
मन लीजिये की आप masai school में पढ़े और आपकी 12 लाख की नौकरी लग गयी तो आपको अपनी फीस के सिर्फ 3 लाख रूपए ही देने होंगे /
 

Masai School को Join करने के बाद बीच में नहीं छोड़ सकते 

Masai School को Join करने से पहले आपको कुछ विशेष बातों ध्यान रखने की जरुरत है –
  • अगर आप Masai School को Join कर लेते है उसके बाद आप 1 unit पूरी पढ़ते है फिर आपका Masai School को छोड़ने का मन करता है तो कोई समस्या नहीं है आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जायेगा /
  • लेकिन यदि दूसरी unit के बाद अगर Masai School को छोड़ने की सोचते है तो इसके लिए आपको 50,000 रूपये मसाई स्कूल को देने होंगे /
  • अगर 4 unit पढने के बाद आप 5 unit में पहुँच जाते है उसके बाद यदि आप Masai स्कूल को छोड़ना चाहते है तो आपको इसके लिए पूरी की पूरी फीस जमा करनी होगी जितनी की ISA ( Income Shareing Agreement ) बताई जाएगी /
 
 

Masai स्कूल में Admission कैसे ले ?

अगर आप Masai School में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको कही भी जाने की कोई जरुरत नहीं है आप अपने घर बैठे ही Masai school में एडमिशन ले सकते है /
Masai School में एडमिशन लेने के लिए आपको Masai School वेबसाइट पर जाना होगा Apply Now के बटन पर क्लिक करके अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी /  Masai School Admission form  आप इस लिक्क पर क्लिक करके भी अपने एडमिशन फॉर्म को भर सकते है /
जैसे ही आप Masai School में आप Apply कर देते है फिर आपका एक online टेस्ट लिया जाता है जिसमे कक्षा 8  से  12 तक के कुछ basic सवाल पूंछे जाते है / साथ ही साथ आपका एक Typing Test भी लिया जाता है /
जैसे ही आप इस test को पास कर लेते है फिर आपका Interview लिया जाता है Interview देने के बाद आपकी classes शुरू हो जाती है /
 
 
 
 
 
 
 
 
 

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *