आज कल पढाई तो सभी करते है ताकि वो भविष्य में अपने जीवन को चलाने के लिए पैसे कमा सके लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो पढाई तो करते है लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता जिनमे से कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो इनजिनेअरिंग की पढाई कर लेते है इसके बावजूद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पता /
इसी समस्या के समाधान के लिए हमें एक ऐसे प्लेटफार्म का पता चला जहाँ पर आप बिना फीस के पढ़ सकते है आपको फीस जब ही देनी है तब आपकी नौकरी लग जाये अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है तो आपको फीस देने की कोई जरुरत नहीं है तो आईए जानते है कौनसी है वो जगह जहाँ आप नौकरी लगने के बाद फीस दे सकते है /
Masai School क्या है और इसमें क्या पढाया जाता है ?
दोस्तों Masai School एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आपको बहुत सारे कोर्स जैसे = web devloper और android devloper जैसे कोर्स फ्री में कराये जाते है और फीस भी आपको तब देनी होती है जब आपकी नौकरी लग जाये , अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है या 15 लाख सलानाह से कम की नौकरी लगती है तो आपको कोई भी फीस नहीं देनी है /
अगर आप मसाई स्कूल में एडमिशन लेते है और रोजाना classes को attend करते है तो Masai School अपने घर खर्च को चलने के लिए आपको 15000 रूपये प्रतिमाह Allowance के रूप में भी देता है /
लेकिन मसाई स्कूल की कुछ शर्ते भी हैं जिन्हें आपके लिए जानना बहुत जरुरी है अगर आप इन शर्तो के बारें में नहीं जानते है और जल्दबाजी में Masai School में admission ले लेते है तो यह आपके लिए नुक्सान दायक भी हो सकता है तो आखिर क्या है वो शर्ते यह जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े /
- Masai School क्या है और इसमें क्या पढाया जाता है ?
- Masai School में Admission लेने के लिए जरूरते क्या क्या है ?
- Masai School कौन – कौन सी comapny में जॉब लगवाता है ?
- Masai School में कौन कौन से कोर्स कराये जाते हैं ? || Masai School में क्या पढाया जाता है ?
- 1. Full Time Courses
- 1. Full-Stack Web Devlopment course में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
Masai School में Admission लेने के लिए जरूरते क्या क्या है ?
अगर आप Masai School में admission लेना चाहते है तो आपकी कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और आप 12 Pass out होने चाहिए तभी आप मसाई स्कूल में एडमिशन ले सकते है /
इसके आलावा कुछ basic documents जैसे आधा रकार्ड , पैन कार्ड, कुछ फोटो और आपके हस्ताक्षर की भी जरुरत होती है /
आपको इंग्लिश भाषा समझ में आना भी बहुत जरुरी है क्योंकि Masai school के सभी course English में ही karaye जाते हैं /
Masai School कौन – कौन सी comapny में जॉब लगवाता है ?
Masai School में कौन कौन से कोर्स कराये जाते हैं ? || Masai School में क्या पढाया जाता है ?
Masai School में computer से related बहुत से कोर्स कराये जाते है / लोगो की सुबिधा के लिए Masai स्कूल ने इन कोर्सों को दो भागो में बाँट दिया है –
1. Full Time Courses 2.Part Time Courses
1. Full Time Courses
Masai School के full time courses में निचे दिए गए courses आते है ?
1. Full-Stack Web Devlopment
2. Full-Stack Web devlopment
1. Full-Stack Web Devlopment course में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
- Java script
- HTML
- CSS
- Node
- React
- Express
- Redux
- MongoDB
2. Full-Stack Android Devlopment course में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
- JAVA
- Android
- Architecture
- SQL
- Kotlin
- Gradle
- Spring boot
- DS & Algo
2. Part time course on Masai school
Part Time course में कौन सा course कराया जायेगा
- Java script
- HTML
- CSS
- Node
- React
- Express
- Redux
- MongoDB
जॉब लगने के बाद कितनी फीस ली जाएगी ? ( Fees & ISA )
Masai School को Join करने के बाद बीच में नहीं छोड़ सकते
- अगर आप Masai School को Join कर लेते है उसके बाद आप 1 unit पूरी पढ़ते है फिर आपका Masai School को छोड़ने का मन करता है तो कोई समस्या नहीं है आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जायेगा /
- लेकिन यदि दूसरी unit के बाद अगर Masai School को छोड़ने की सोचते है तो इसके लिए आपको 50,000 रूपये मसाई स्कूल को देने होंगे /
- अगर 4 unit पढने के बाद आप 5 unit में पहुँच जाते है उसके बाद यदि आप Masai स्कूल को छोड़ना चाहते है तो आपको इसके लिए पूरी की पूरी फीस जमा करनी होगी जितनी की ISA ( Income Shareing Agreement ) बताई जाएगी /
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.